Principal Messages

हर्ष का विषय है राजकीय हाई स्कूल खुनक वर्ष 2012 से ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली छात्र / छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु कृत संकल्पित है |

मेरा मानना है कि शिक्षा केवल पाठ्य पुस्तकों द्वारा प्रसारित निश्चित पाठ्यक्रमों तक सेव नहीं है | शिक्षा अपने विभिन्न औपचारिक अनौपचारिक निरौपचारिक साधनों के माध्यम से बालकों की समझ को विकसित करती है |

ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं की विशिष्ट उपलब्धियों से विद्यालय गौरवान्वित है तथा विद्यालय अपने शिक्षक व शिक्षणेत्तर साथियों के अथक प्रयासों से प्रदेश में अपना विशिष्टवि स्थान स्थापित करेगा तथा शिक्षा के उद्देश्यों की पूर्ति में अपना योगदान देना ऐसी अपेक्षा है |

मैं विद्यालय के सभी शिक्षक साथियों बालकों के अभिभावकों का आभार व्यक्तकरती हूँ , जिन के सहयोग से विद्यालय के चौमुखी विकास हेतु प्रेरणा मिलती है |

श्रीमती नूतन रानी

(प्रधानाचार्या)

राजकीय हाई स्कूल खुनक , (बदायूं)